Meghmani Organic Share: यह एक भारतीय कंपनी है जो कि केमिकल, एग्रोकेमिकल का उत्पादन करती है यह कंपनी कृषि, डाइस, पिगमेंट्स और हर्बिसाइड तथा फार्मास्युटिकल जैसी विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट के उत्पादन करता है। यह कंपनी लगभग निचले स्तर से 70% तक रिकवर किया है मजबूत फंडामेंटल और परफॉर्मेंस के वजह से ब्रोकरेज ने अपने टारगेट दिए है। आखिर किस वजह से टारगेट मिला हुआ इस केमिकल कंपनी के आइए जानते है पूरी विस्तार से।
Meghmani Organic Share Target: कितना है?

फंडामेंटल के आधार पर इस कंपनी काफी मजबूत दिख रही है ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग द्वारा Meghmani Organic के शेयर बॉय रेटिंग की सलाह देते हुए 145 रुपए का टारगेट दिया है यह शेयर आज लगभग 1.58% का उछाल देखने को मिला है।
Meghmani Organic Share 98.97 रुपए पर ट्रेड कर रहा है इस स्टॉक में अभी तेजी देखने को मिलेगा।
Meghmani Organic Share Q4 Results: आखिर कैसा रहा नतीजा।
मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 567.34 करोड़ रुपए था जो कि टोटल इनकम ग्रोथ लगभग – 1.78% है।
वही पिछले दिसंबर में कंपनी का टोटल इनकम 577. 65 करोड रुपए था जो की टोटल इनकम ग्रोथ 3.92% रहा है
टोटल एक्सपेंस कंपनी का 517. 47 करोड़ रुपए था जो कि लगभग -7.15% का नेगेटिव ग्रोथ है वहीं पिछले साल दिसंबर में लगभग 3.4% का ग्रोथ रहा है
Meghmani Organic Revenue: मुनाफा कितना है।
कंपनी का मुनाफा लगभग 19.8 कारोड रुपया मार्च तिमाही में था जो की लगातार तीन क्वार्टर के बाद नेगेटिव रिटर्न देने के बाद यह पॉजिटिव रिटर्न है वही कंपनी की CAGR रेवेन्यू ग्रोथ 32.4% 3 साल में रहा है -6.4% है।
Meghmani Organic Share आउटलुक काफी शानदार है।
डोनल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए चीन पर प्रतिबंध टैरिफ जो कि भारत को सीधा फायदा मिलेगा। अमेरिका भारत और चीन से 2-4D हाइब्रिड साइड आयात करता है जो की कंपनी का रेवेन्यू लगभग 15 से 20% है चीन पर प्रतिबंध लगाने से भारत को सीधे फायदे होंगे।
डिस्क्लेमर:(दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )