Gabriel India Shares: इस ऑटो सेक्टर मिडकैप कंपनी में दिन मंगलवार 1 जुलाई को 20% उछाल देखने को मिला है यह शेयर 52 वीक हाइ को छू रहा है यह स्टॉक लगभग 5 दिनों से ट्रेडिंग में चल रहा है और 40% बड़ा हुआ है, स्टॉक में तेजी का मुख्य कारण कंपनी एनचेमको को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एशिया की एक कंपनी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में विलय होने के बाद कंपनी में आटोमोटिव वेंचर्स के विभाजन के लिए योजना घोषणा की गई है इस कारण से शेयर में उछाल देखने को मिला है आईए जानते है इस कंपनी के बारे पूरी विस्तार से।
Gabriel India Shares: आखिर किस वजह से शेयर में दिखी तेजी
कंपनी को लंबे समय के लिए विकास लॉन्ग टर्म के लिए ग्रोथ और मजबूत ऑपरेशन की लिए एक योजना बनाई है।
यह तेजी तब देखने को मिले 30 जून को कंपनी ने एक रणनीति बनाई जिसमें घोषणा की कंपनी द्वारा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एक कंबाइन प्लान को मंजूरी दी है जिसमें गैब्रियल इंडिया लिमिटेड के साथ दो और कंपनी शामिल जो कि एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और एनचेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है लॉन्ग टर्म ग्रोथ मजबूत उन्नति के लिए डील की है। इस प्लान से गैब्रियल इंडिया आटोमोटिव के बिजनेस को अपने द्वारा काम कराई गई जिसमें आटोमोटिव पार्ट्स कुलेंट, रेगुलेटर, एक्जॉस्ट, फ्लूइड चिपके वाले जैसे प्रोडक्ट्स खुद बनाई।
Gabriel India Shares: क्या करती है कंपनी कैसा है कारोबार
ज्यादातर यह कंपनी आटोमोटिव पार्ट्स बनाती जैसे कि डीजल एक्जॉस्ट फ्लूइड, रेगुलेटर कूलेंट और ब्रेक लगाने के लिए ब्रेक्स फ्लूड आदि बनती है।
Read more:Meghmani Organic Share: यह कंपनी देगी छप्पर फाड़ रिटर्न
Gabriel India shares: ऑटो कम्पोनेंट निर्माता गैब्रियल इंडिया लिमिटेड के
Gabriel India Ltd Return:
एक दिन यह कंपनी 20% का रिटर्न दिया है वही एक हफ्ते में लगभग 40% का रिटर्न दिया हुआ है और 1 महीने में लगभग 28% का और 3 महीने में 42% का हर 1 साल में 75% का और 3 साल में 543% का रिटर्न दिया हुआ है निवेश को के आधार पर एक अच्छा स्टॉक माना जाएगा काफी अच्छा रिटर्न दिया हुआ है।
Gabriel India Shares Q4 Results:
मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल इनकम 1078.53 करोड रुपए का था जो की टोटल इनकम ग्रोथ कंपनी का 5.12% टोटल एक्सपेंस 988 करोड रुपए हैं जो की टोटल इनकम ग्रोथ 4.62% का है वही एबिट ग्रोथ 10.8 प्रतिशत का है प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 64.36 करोड रुपए का है जो की 7% का उछाल है।
Gabriel India Ltd आगे का क्या प्लान निवेशक के लिए।
निवेदक के तौर यह कंपनी काफी अच्छी प्रदर्शन कर रही है अभी हाल ही में रणनीति बनाने के आधार पर यह कंपनी आने दे वाले दिन और अच्छे प्रदर्शन करेंगे काफी अच्छे रिटर्न दिए हुए हैं।
डिस्क्लेमर:(दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )