Acme Solar shares Price: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज भरोसा जताते हुए अपने टारगेट को 249 रुपए से बढ़ा कर 347 रुपए कर दिए है जिसके तहत शेयर में तेजी देखने को मिला है। यह Acme Solar Price का शेयर तकरीबन मौजूदा भाव से 40% का ग्रोथ का उम्मीद लगाई जा रही है।
Acme Solar Price:आखिर क्या वजह है जो मोतीलाल ओसवाल को भरोसा दिखा?
ऐसे मुख्य रूप से 5 बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।
1. फाइनेंशियल स्ट्रक्चर और मार्केट्स के दम पर।
राजस्थान में कंपनी द्वारा 250 MW प्रोजेक्ट के लागत के लिए 1072 करोड़ रुपए डील किया जिसमें कंपनी पुराने कर्ज को नया लोन में कम ब्याज पर प्रोजेक्ट को डील किया। जिसके तहत Bank of America और standard charted Bank जैसी बड़ी बैंक शामिल है। जिसके तहत कंपनी ACME को और फाइनेंशियल मजबूती प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: Adani Power shares: अडानी पावर को मिले पड़ोसी देश से 43.7 करोड़ डॉलर
40% तक उछल सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन सस्ता, अभी है BUY का मौका
2. मार्केट्स में इस शेयर का परफॉर्मेंस अच्छा रहा।
आनेवाले कुछ साल में कंपनी ने टारगेट रखा है जिसमें 2030 तक 10 GW बिजली क्षमता तक पहुंचना है जिससे acme कंपनी को साल भर में 1800 करोड़ रुपए का टर्नओवर रहेगा। वही कंपनी 3 महीने में आईपीओ आने के बाद 1.6 GW का बिजली क्षमता उत्पन्न की है।
3. लगातार प्रोजेक्ट का मिलना काम को बढ़ावा देना।
गुजरात में 50 MW का हवा से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट चालू हो गया है और राजस्थान में 300 MW का सोलर प्रोजेक्ट चालू किया गया है जिसके तहत ग्रीन एनर्जी को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। 780 मिलियन यूनिट बिजली बनाए जा रहे है।
4. 60 से 70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट करना।
5. कर्ज में भारी कमी आना।
मुख्य अन्य खबरें जो और मजबूत बनाती है।
निष्कर्ष:
Acme Solar Price हमेशा पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
डिस्क्लेमर:(दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )