अडानी समूह के कंपनी अडानी पावर को बांग्लादेश से मिले 43.7 करोड़ डॉलर जिसके चलते शेयर में उछाल देखने को मिला मंगलवार के दिन शेयर में 1% का हलचल आने वाले कुछ दिन में और चढ़ने की उम्मीद है। अडानी पावर 591.40 रुपए पर शेयर है। यह कंपनी कोयला से थर्मल प्लांट बिजली। उत्पन्न करती है Adani Power shares का कुल ऑपरेटिंग रेवेन्यू 49710.7 करोड़ रुपए का है क्या करती है कंपनी बिजनेस मॉडल को आइए समझते है।
Adani Power shares: बंग्लादेश से कैसे लेने देन है।
अडानी पावर बंग्लादेश को झारखंड गोंडा जिले में स्थापित थर्मल प्लांट 1600 मेगावॉट क्षमता का बिजली आपूर्ति बांग्लादेश को करता है लगभग 3 से 4 महीने में 9 से 10 करोड़ डॉलर रुपए का भुगतान अडानी पावर को करता है।और 43.7 करोड़ डॉलर रुपए का भुगतान अडानी पावर को बिजली उत्पादन आपूर्ति किया है जिसके चलते शेयर में थोड़ी बहुत हलचल रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
Adani Power shares: कैसा रहा मार्च तिमाही में नतीजे।
जनवरी से मार्च तिमाही में अडानी पावर का टोटल इनकम 14534 करोड़ रुपए जो कि 2.01% का घाटा सहना पड़ रहा है वही पिछले तिमाही दिसंबर में कंपनी का टोटल इनकम 14,833.4 करोड़ रुपए का है जो कि 5.48% का ग्रोथ है। वही पूरे साल की आंकड़ा मिलाए तोह कंपनी का टोटल टोटल रेवेन्यू 58,905.83 करोड रुपए है जो कि लगभग -2.28% का है मैं पिछले साल टोटल रिवेन्यू 60,281 करोड रुपए है लगभग 40% का उछालें कंपनी का टोटल रेवेन्यू टोटल एक्सपेंस साल 2025 में 42546.32 करोड़ रुपए का टोटल एक्सपेंस है जो भी 7.7% का ग्रंथ है मैं पिछले साल 2024 में कंपनी अदानी पावर का 39489.97 करोड रुपए का है जो की11.6% को ग्रोथ है प्रॉफिट आफ्टर टैक्स साल 2025 में 12938.77 करोड रुपए का है वही पिछले साल 2024 में 20828.79 करोड रुपए का है जो की 94% का ग्रंथ है साल 2025 में 37.8% करने की जरूरत है कंपनी का अर्निंग पर शेयर 32.32 रुपए है 2024 में कंपनी का अर्निंग पर शेयर 51.62 रुपए का है।
Adani Power shares Return: कितना दिया।
अदानी ग्रुप 1 महीने में 8.7% का रिटर्न दिया है वहीं तीन महीने में 17.18% का रिटर्न दिया है 1 साल की बात करें तो 17.5% का नेगेटिव ग्रोथ है 3 साल में 124.45% का ग्रोथ है 5 साल में 1547.35% का ग्रोथ है।
डिस्क्लेमर:(दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )