BEL shares:कंपनी मिला 528 करोड़ रुपए ऑर्डर शेयर उछले 3%

BEL shares: भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड शेयर में काफी 3% उछाल देखने को मिला कंपनी को मिला 528 करोड़ रुपए का आर्डर मिलने के बाद कंपनी का शेयर आज मंगलवार 420 रुपए पर खुल कर 436 रुपए का हाय लेवल टच कर के 432 रुपए पर आकर क्लोज हो गया लगभग आज 2.5% का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने लगातार 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया हुआ है BEL shares निवेशक का लगातार भरोसा बना हुआ है आने वाले दिनों में बेहतर नतीजे रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े:Gabriel India Shares: इस ऑटो सेक्टर में दिखी 20% का उछाल
https://hindi.economictimes.com/markets/share-bazaar/gabriel-india-share-price-auto-stock-upper-circuit-52-week-high-level-demerger-plans-midcap-stock/articleshow/122176333.cms

BEL shares: क्या है कंपनी के ऑर्डर डिटेल्स।

मिले ऑर्डर में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी को डिफेन्स और रणनीति बनाने काम करने जैसे उपकरणों का जिम्मा दिया गया जैसे रडार बनाने के लिए,कंट्रोल सेंटर के लिए, कम्युनिकेशन, स्ट्रेजी, जैमर, वोट गिनने की मशीन इत्यादि। यह ऑर्डर कम्युनिकेशन सिस्टम, टेस्ट से जुड़ी सामान जांचेंने प्रशिक्षण के उपयोग में लाया जाएग।

BEL shares
BEL shares

BEL shares Revenue: मुनाफा कितना कमाया।

भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी ने तीन महीने 48% का रिटर्न दिया हुआ एक साल में लगभग 40%रिटर्न वही 5 साल में 1362% का रिटर्न दिया है। ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में 2.5% का उछाल देखने को मिला आने दिनों में शेयर और भी चढ़ जाने की उम्मीद है।

BEL shares Q4 Results: कारोबारी सत्र कैसा रहा।

मार्च तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कंपनी का टोटल इनकम  9344 करोड़ रूपया का लगभग 56.86% उछाल रहा वही पिछले तिमाही दिसंबर में कंपनी का टोटल इनकम 5997 करोड़ रुपए का था।

टोटल एक्सपेंस कंपनी के 6471 करोड़ रुपए की रहा है एबिट ग्रोथ 64.65% का रहा है। फंडामेंटल के आधार पर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही अच्छे रिटर्न के वजह निवेशक भी विश्वाश जताई खुश है।

BEL shares के क्या है टारगेट।

लगभग 22 एनालिस्ट के आधार पर कंपनी को बाय रेटिंग डियाज है टारगेट में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड को आईसीएसी बैंक ने 25 मार्च को 350 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। फिर उसके बाद आईसीएसी बैंक ने अपने टारगेट को बड़ा कर 404 रुपए से 432 रुपए दिया है।

JM फाइनेंशियल ने कंपनी को 360 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है यह टारगेट 4 फरवरी दिया था।

डिस्क्लेमर:(दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *