
PSU Bank Share: पिछले कुछ सालों में PSU Bank Stock काफी चर्चित रहे है जो कि बहुत अच्छे प्रदर्शन किए, अच्छे नतीजे और बैंक में स्ट्रक्चरल बदलाव देखने को मिला हुआ है। पब्लिक प्राइवेट सेक्टर के Bank of Baroda पर दिग्गज ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट जारी किया है आईए जानते है Bank of Baroda share टारगेट प्राइस और प्राइस एनालिसिस के साथ पूरी विस्तार से।
Bank of Baroda share Price
दिग्गज ग्लोबल एनालिस्ट जेपी मॉर्गन ने बैंक ऑफ बड़ौदा अपने टारगेट दिए है जो कि ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 305 रुपए से बढ़ाकर 315 रुपए कर दिए है।
वही CITI ने भी खरीदने की सलाह दिए है अपने टारगेट प्राइस को 290 रुपए से 310 कर दिए है।
लास्ट ट्रेडिंग सेशन की बात करे तोह यह शेयर का भाव 241 रुपए पर बंद हुआ था आने वाले कुछ दिनों में शेयर काफी हलचल देखने को मिलेगा। वही हम बात 52 वीक हाइ और लो कि तोह 283 रुपए है और लो 191 रूपये है। आने वाले दिनों में बैंक ऑफ बड़ौदा काफी अच्छा प्रदर्शन करेगा अच्छे नतीजे स्ट्रक्चरली बैलेंसड, बढ़िया तरह से सब कुछ मैनेटेन किया हुआ है।
Bank of Baroda Q4 कैसा रहा रिजल्ट।
मार्च महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा अपने नतीजे जारी किए थे जिसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है।
टोटल इनकम ग्रोथ: लगभग 5.73% का रहा है टोटल इनकम 39,895.73 करोड़ रुपए का था वही पिछले तिमाही की बात करे तोह 37,732.4 करोड़ रुपए जो कि -4.37% का रहा है। वही पूरे साल में पिछले साल 27.98% का टोटल इनकम ग्रोथ था और साल 2025 में 7.83% का ग्रोथ है।
प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स: 5419 करोड़ रूपये है जो कि 3.95% का ग्रोथ देखने को मिला है पिछले तिमाही दिसंबर में – 2.64 प्रतिशत था वहीं पिछले साल की बात करें तो 2024 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 25.34% था और साल 2025 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 11.13% का ग्रोथ है
Bank of Baroda share: कैसा रहा रिवेन्यू
मार्च में के नतीजे जारी होते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नेट इनकम 5402 करोड़ रूपया है यानी लगभग 3.95% का ग्रोथ देखने को मिला है पिछली साल की बात करें तो साल 2025 में लगभग 10.38% का नेट इनकम ग्रोथ मिला है या नहीं 20.72 लाख करोड़ का मुनाफा देखने को मिला है वही वही पिछले साल 2024 की बात करें 25.91 प्रसिद्ध प्रतिशत का ग्रोथ रोड ग्रोथ रेट देखने को मिला है।
डिस्क्लेमर:दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )
Bank of Baroda FY 25 जानिए पूरी विस्तार से।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बारे में अगर हम पूरी तरह से जाने दो या टेक्निकल फंडामेंटली काफी स्ट्रांग है यह स्टॉक में काफी तेजी उतार-चढ़ा देखने को मिला है टेक्निकल यह स्टॉक काफी अच्छा है उसे काफी अच्छे नतीजे भी है साल 2025 में नेट इनकम 10.38% का ग्रोथ देखने को मिला है| ओवरऑल बैंक ऑफ बड़ौदा एक अच्छा स्टॉक है लंबे समय के लिए अपने पोर्टफोलियो रखने के लिए। यह एक समय का घोड़ा है।
डिस्क्लेमर: (दिए गये शेयर के बारे में केवल जानकारी साझा की गई है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार या फिर सेबी रजिस्टर्ड से ही सलाह मशवरा करे अन्यथा मान हानि,जोखिम,वित्तीय आप खुद जिम्मेदार होंगे नया न्यूज नहीं होंगे। )
Read more: Rattan india enterprises shareमुनाफा