Suzlon Energy share: सुजलॉन एनर्जी के लगातार तीसरी ऑर्डर मिलने से कंपनी के शेयर लगभग 3% उछाल देखने को मिले। एमपिन एनर्जी ट्रांजिशन के द्वारा सुजलॉन एनर्जी को 170 मेगावाट विंड पावर का आर्डर मिला है जिसके तहत कंपनी में काफी तेजी देखने को मिला है और शेयर में काफी हलचल देखने को मिला है आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल से।
Suzlon Energy Share:कंपनी के क्या ऑर्डर डिटेल्स है?
सुजलॉन एनर्जी को एमपीइन एनर्जी ट्रांजिशन लिमिटेड द्वारा 170 मेगावाट का बिजली बनाने का आर्डर मिला है यह प्रोजेक्ट हवा से बिजली बनाने के लिए आंध्र प्रदेश के कन्नूर में डेवलप्ड किया जाएगा। कंपनी को लगातार तीसरी ऑर्डर मिलने से शेयर भी काफी चमके लगभग 2.8 प्रतिशत शेयर चढ़े शुक्रवार को 64.26 रुपए बीएसई इंडेक्स पर ट्रेड कर रहा है। दिन सोमवार 23 जून को सुजलॉन एनर्जी पर सबके की नजर रहेगी सुजलॉन एनर्जी कैसे परफॉर्म करता है।
Suzlon Energy Results: मार्च तिमाही कैसे है नतीजे?
सुजलॉन एनर्जी का मार्च तिमाही में टोटल इनकम 3825.19 करोड़ रूपया यानी 27.41% का टोटल इनकम ग्रोथ देखने को मिला है। वहीं पिछले तिमाही साल 3002.36 करोड़ रूपया का टोटल इनकम ग्रोथ था।
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स ग्रोथ मार्च तिमाही में 205.55 प्रतिशत का ग्रोथ रहा है। वहीं पिछले तिमाही में दिसंबर में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 93.27% का ग्रोथ रहा है।
कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ लगभग 3 साल मैं 67.39% है।
कंपनी का 52 वीक हाई 86.04 है वही कंपनी का 52 लो वीक 46 रूपया है।
Suzlon Energy: ब्रोकरेज की क्या राय है।
कंपनी का 170 मेगावाट एनर्जी का आर्डर मिलने से ब्रोकरेज ने अपने टारगेट भी बढ़ा दिया है।
सुजलॉन एनर्जी का टारगेट प्राइस 75.5 रुपया है।
Suzlon Energy: टेक्निकल एनालिसिसी क्या कह रह है?
टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर सुजलॉन एनर्जी पर पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है अभी बॉय रेटिंग्स देखने को मिल रहा है।